शिवपुरी-बदरवास पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, बदरवास थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू धाकड़ पुत्र जगदीश धाकड़ पर आरोप है कि वह एक नाबालिग को प्रेम प्रसंग और शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जबलपुर भगा ले गया था। इस घटना के संबंध में 2 नवंबर 2025 को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर को नाबालिग को दस्तयाब किया। इसके बाद 9 नवंबर को शिवपुरी स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष उसके बयान दर्ज कराए गए। पीड़िता ने अपने बयानों में बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने धाराओं का इजाफा किया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार,बदरवास पुलिस ने जबलपुर से की युवती बरामद
byZee Next 24
-
0