अशोकनगर। आज दिनांक 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के पावन अवसर पर सेवा पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह नगर के माधव भवन में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अशोकनगर के अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह, एडीएम महोदय श्री देवकीनंदन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समापन अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर पालिका के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही सेवा पखवाड़ा 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
माननीय अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि – “सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं है, यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम सब मिलकर सहयोग करें तो ही हमारा शहर वास्तव में स्वच्छ बन सकता है।”
कार्यक्रम में एडीएम महोदय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सीएमएचओ महोदय ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन हुई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जयपाल सिंह ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होना होगा।
गांधी जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी विभागों को प्रेरणा दी कि स्वच्छता, नशा मुक्ति और सामाजिक सेवा के कार्यों को केवल पखवाड़े तक सीमित न रखकर निरंतर जारी रखा जाए।