*गुड़ामालानी।* राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत इस वर्ष दीपावली के अवसर पर अधिकांश राजकीय विद्यालयों में रंग-रोगन एवं रोशनी की व्यवस्था की गई। इस पहल के तहत गुड़ामालानी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष साज-सज्जा की गई। विद्यालय में रंगाई-पुताई के साथ दीपों और लाइटों से रोशन माहौल बनाया गया, जिससे विद्यालय परिसर में उल्लास का वातावरण छा गया। हालांकि शिक्षा अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद भी क्षेत्र के सभी स्कूलों में रंग रोगन व रोशनी की व्यवस्था नहीं हो पाई।
यूसीईओ एवं प्रधानाचार्य मोहनलाल विश्नोई, गोगाराम विश्नोई, प्रधानाचार्य हितेंद्र सिंह चौहान, व्याख्याता मोहनलाल विश्नोई, जगमालाराम कड़वासरा और विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने इस पहल को राज्य सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार ने राजकीय विद्यालयों में दीपावली जैसे सांस्कृतिक पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए औपचारिक निर्देश जारी किए। इससे न केवल विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ा बल्कि विद्यालयों की छवि भी सशक्त हुई।
यह कदम शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों को स्वच्छ, आकर्षक और उत्सवमयी बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो विद्यार्थियों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।