जनपद पंचायत ईसागढ के तहसील नयीसरांय में दिव्यांगता स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया

 0 से 18 वर्ष के दिव्यांगजनों के 39 पंजीयन हुए ,जिनमें से 21 दिव्यांग प्रमाणपत्र, 18 यूडीआईडी जारी हुए, जन प्रतिनिधि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष  श्री रामेंद्र सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे,शिविर में मेडीकल बोर्ड के चिकित्सक दल नें जांच पश्चात प्रमाणपत्र प्रदान किए, इस दौरान कलेक्टर जिला अशोकनगर आदित्य सिंह के निर्देश अनुसार स्वच्छ पेयजल,बैठक, भोजन सहित आवश्यक व्यवस्था की गई,  दिव्यांगजनों को स्वच्छता का संकल्प दिलाकर स्वच्छ आदतें अपनाने हेतु प्रेरित किया इस दौरान मैडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ आर. के.जैतवार , डॉ राम गुर्जर डॉ संदीप भल्ला , डॉ बी.एल.टैगोर, जनपद स्टाफ, प्रभारी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामवीर सिंह धाकड़,सिंह , पंचायत इंस्पेक्टर बाबूराम दोहरे, पंचायत सचिव श्रीमती सीमा प्रजापति एडीईओ एवं सेक्टर प्रभारी तरुण भगत सहित समस्त ड्यूटी स्टाफ उपस्थित रहा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने