ओबीसी जन जागरण अधिकार यात्रा के समापन के साथ ओबीसी महासभा का प्रांतीय सम्मेलन बहुत भव्यता के साथ ग्राम मांद सम्पन्न हुआ

 मंडला मध्यप्रदेश 
 कविंद्र पटेल की
कार्यक्रम में सम्लित हुए ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.चौधरी विकास पटेल एवं कथा वाचिका सुश्री देविका पटेल जी 
आज मंडला जिला के ग्राम मांद में ओबीसी जन जागरण अधिकार यात्रा के समापन के साथ ओबीसी महासभा का प्रांतीय सम्मेलन भव्यता के साथ आयोजित हुआ जिसमें ओबीसी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी विकास पटेल जी की अध्यक्षता में एवं कथा वाचिका सुश्री देवी का पटेल जी की मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम अंजनिया स्थित बाईपास में आए हुए मुख्य अतिथियों का फूल माला से स्वागत कर सैकड़ो की संख्या में वाहन रैली एवं डीजे साउंड के साथ ग्राम अंजनिया भ्रमण करते हुए रैली ग्राम मांद में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल हेलीपैड ग्राउंड पहुंची आज के कार्यक्रम में मंडला जिले के साथ ही जबलपुर जिले,बालाघाट  जिले,और डिंडोरी जिले से ओबीसी समाज के पदाधिकारी ओबीसी महासभा की स्वजातीय बंधु बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए,,, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओबीसी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री इंद्र कुमार पटेल जी,कार्यक्रम उद्घाटन एडवोकेट सीबी पटेल जी जिला अध्यक्ष कुर्मी समाज विकास संगठन मंडला,श्री कुंजबिहारी पटेल(केबी पटेल) जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा मंडला, ओबीसी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री रामभजन पटेलजी, ग्राम मांद ओबीसी अध्यक्ष श्री के एल पटेल जी, विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश पटेल जी, विशिष्ट अतिथि श्री सुशील पटेल जी (रि.सहायक आयुक्त), ग्राम के वरिष्ठ श्री शिव कुमार पटेल, श्री वाल्मीक पटेल जी,श्री भजन लाल पटेल, श्री राम प्रसाद पटेल , लल्लू लाल पटेल,राममिलन पटेल,रामसतेंद्र पटेल, हिमांशु पटेल ,कविंद्र पटेल ,राकेश पटेल ,सुजीत पटेल,विनीत पटेल,विष्णु प्रसाद तेकाम ,सुरजीत पटेल,संतराम पटेल,विनेश पटेल,गोविंद पटेल,संजीत पटेल,अमित पटेल,शक्ति पटेल,सत्यम पटेल,धर्मेंद्र पटेल,अजय पटेल,अवधेश पटेल,संतोष पटेल,बृजेश पटेल छोटू सत्यम पटेल,बंटी पटेल मुकेश पटेल आदि बहुत बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने