--
नई शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 21 के अनुसार सबके लिए शिक्षा के क्रम में पूरे देश भर में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला जेल में बंदीयों को साक्षर करने के लिए पठन-पाठन सामग्री प्रदाय की गई। जिसमें रोलर बोर्ड ,वर्णमाला चार्ट ,फ्लेक्स, चौक बत्ती, अक्षर पोथी आदि सामग्री प्रदाय की गई। राहुल शर्मा डीपीसी ने बताया कि अशोकनगर जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नव साक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है उसी के क्रम में जिला जेल में बंदियों को साक्षर करने के लिए सामाग्री प्रदाय की गई है।
जेल अधीक्षक श्री ललित दीक्षित ने बताया कि वह बंदियों को एक निश्चित समय सीमा में साक्षर करने पहल चालू कर रहे हैं उसके क्रम में बंदी शिक्षित होकर स्वरोजगार से जुड़े एवं शिक्षा के महत्व को जाने इसी प्रयास को लेकर जिला जेल में उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत सामाजिक चेतना केंद्र की स्थापना की गई है एवं इन बंदियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिला सहसमन्वयक साक्षरता सतीश दुबे ने न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के एप्लीकेशन एवं पोर्टल पर कार्य की जानकारी दी जिससे बंदी परीक्षा में सम्मिलित होकर मार्कशीट प्राप्त कर सकें एवं शासन अभिलेख में पंजीकृत हो सकें। इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक ललित दीक्षित, डीपीसी राहुल शर्मा एवं जिला सह समन्वयक साक्षरता सतीश दुबे एवं जिला जेल के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।