विद्युत सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति के साथ क्षेत्र के विकास और समृद्धि की नई ऊर्जा प्रदान करेगा-केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधियाकेंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने विद्युत सब स्टेशनों का किया शिलान्यास

--
अशोकनगर जिले के ग्राम सेमरा डोंगरा, बीलाखेडी एवं करैयाराय में विद्युत सब स्टेशन बनने से बिजली आपूर्ति के साथ क्षेत्र के विकास और समृद्धि की नई ऊर्जा प्रदान करेगा।जिससे क्षेत्रवासियों को बिजली संकट से निजात मिलेगी। साथ ही कृषकों को पर्याप्त सिंचाई हेतु समय पर बिजली उपलब्ध हो सकेगी। यह बात शुक्रवार को केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर के ग्राम सेमरा डोगर एवं करैया राय तथा मुंगावली विधानसभा के ग्राम बीलाखेडी विद्युत सब स्टेशनों का शिलान्यास के दौरान कही। उन्‍होंने ग्राम सेमरा डोगरा में 2 करोड़ 91 लाख रूपये की राशि से बनाने वाले 33/11 केव्‍ही उपकेन्‍द्र का भूमिपूजन किया। इस उपकेन्‍द्र की क्षमता 5 एम.व्‍ही.ए. होगी। इस उपकेन्‍द्र से 08 ग्राम लाभान्वित होगें। उन्‍होंने ग्राम बीलाखेडी में 33/11 केव्‍ही उपकेन्‍द्र लागत 2 करोड़ 30 लाख रूपये का भूमिपूजन किया। इस उपकेन्‍द्र से 11 ग्राम लाभान्वित होगें। ग्राम करैयाराय में 33/11 केव्‍ही उपकेन्‍द्र लागत 02 करोड़ 35 लाख रूपये का भूमिपूजन किया। इस उपकेन्‍द्र से 05 ग्राम लाभान्वित होगें।
  इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में भारत विश्‍व पटल पर पहुंच रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्‍व में 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में जीएसटी बचत का आव्‍हान हुआ है।इस वार दशहरा पर रिकॉर्ड ब्रिकी हुई है और दिवाली पर होगी।उन्‍होंने कहा कि अशोकनगर जिले में 22 सब स्‍टेशन बनवाये गये है। 15 महीन में 15 और सब स्‍टेशन अतिरिक्‍त मंजूर कराये गये है। आप चिंता मत करो जब तक आपका सेवक,रक्षक खड़ा है,आपके लिए विकास प्रगति नये सोपान लेकर आयेगा। सेमरा डोंगरा सब स्‍टेशन से बिजली का संचार होगा। इस सब स्‍टेशन से आसपास के ग्राम लाभान्वित होगें। ऊर्जा का स्‍त्रोत ज्‍यो‍तिरादित्‍य सिंधिया लेकर आया है। भविष्‍य में कोई कठिनाईयां ऊर्जा के स्‍त्रोत में नही होगी। बिजली का संचार इस क्षेत्र में हम लेके आये है। उन्‍होंने कहा कि अशोकनगर जिला देश का एक ऐसा जिला है, जहां तीनो विधानसभा क्षेत्रों में केन्‍द्रीय विद्यालय संचालित है। उन्‍होंने कहा कि शाढौरा से करीला धाम के लिए 55 किलोमीटर की सड़क 134 करोड़ रूपये लागत की स्‍वीकृत कराई गई है। इस सड़क से 30 गांव को लाभ मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि जिले को ऐसी सड़के दी है जो जिले को जिले के साथ जोडती है। उन्‍होंने कहा कि 75 किलोमीटर की लुकवास,ईसागढ़,ढाकोनी,चंदेरी,राजघाट की सड़क 270 करोड की, 90 किलोमीटर की मुंगावली,चंदेरी,पिछोरचंदेरी,पिछोर,दिनारा सड़क 262 करोड़ की, 80 किलोमीटर गुना अशोकनगर बंगला चौराह की सड़क 350 करोड रूपये की,,अशोकनगर वायपास 92 करोड़ की सड़क स्‍वीकृत कराई गई है। सब स्‍टेशन,सड़क,केन्‍द्रीय विद्यालय,राजघाट पानी की परियोजना,रेलवे की स्‍टेशन,ट्रेनो की संचालन की व्‍यवस्‍था कराई गई है। उन्‍होंने ग्राम सेमरा डोगरा के ग्रामीणों से आव्‍हान किया कि इस दीपावली पर सब स्‍टेशन पर एक दीपक अवश्‍य जलाएं। यह सब स्‍टेशन आगामी दीपावली के पूर्व आपके घरों को रोशनी से जगमग करेंगे।  
 केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्‍व में मध्यप्रदेश में कायाकल्‍प हुआ है। सेमरा डोगरा से बीलाखेडी तक सड़क द्वारा आया हॅू। पहले प्रवास पर आया था तो सड़क खराब थी, गाड़ी की एक्सल्स लूज होती थीं और गाड़ी ठीक से नहीं चल पाती थी। लेकिन अब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अच्छी सड़कें बन गई हैं। सड़कें गांवों को गांवों से जोड़ने के बजाय जिलों को जिलों से और पूरे भारत से जोड़ें। सड़कें संपूर्ण भारत वर्ष के साथ जोड़ने वाली होनी चाहिए ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
 इस अवसर पर पर मुंगावली विधायक श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,पूर्व विधायक अशोकनगर श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री आलोक तिवारी,कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह,‍पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने