समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने बीकेश सिंह लोधी को सौंपी अहम जिम्मेदारी


अशोकनगर 
समाजवादी पार्टी छात्र सभा, मध्य प्रदेश इकाई ने जिले के युवा नेता बीकेश सिंह लोधी को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह मनोनयन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवम् यादव द्वारा जारी पत्र के माध्यम से किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि भारतीय संविधान, समाजवादी विचारधारा और पार्टी प्रमुख माननीय श्री अखिलेश यादव के प्रति उनकी निष्ठा और सक्रिय योगदान को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा:

“आशा है कि आप पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए समाजवादी विचारधारा को युवाओं तक पहुँचाएँगे।”

इस नियुक्ति के बाद क्षेत्र के युवाओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
बीकेश सिंह लोधी ने कहा:

“मैं प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूँ। मैं पूरी निष्ठा से पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए समर्पित रहूँगा।”

प्रदेश अध्यक्ष शिवम् यादव ने बीकेश सिंह लोधी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्र सभा के माध्यम से पार्टी लगातार युवाओं को संगठन से जोड़ रही है, और ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने