शिवपुरी जीआरपी रेलवे पुलिस द्वारा अपनी जान पर खेलकर महिला की बचाई जान


 रवि सेन कोलारस 
बता दें की 29 सितंबर 2025 को रेलवे स्टेशन शिवपुरी के जीआरपी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 323 जसवंत यादव थाने पर बैठकर अपना कार्य कर रहे थे । प्रधान आरक्षक को चिल्ला चोट की आवाज सुनाई दी बाहर निकलकर देखा तो एक महिला मालगाड़ी ट्रेन के आने पर उसके सामने पटरियो पर खड़ी थी सामने से ट्रेन स्पीड में आ रही थी। हेड साहब ने जान की परवाह किए बिना तत्परता दिखाते हुए पटरियो पर कूद कर महिला की जान बचा ली - जिसमें रेलवे के ट्रॉली मैन  दिनेश गौतम ने सहयोग किया। महिला को बैठाकर मुझ थाना प्रभारी जीआरपी- अनिल रघुवंशी द्वारा तसल्ली से पूछताछ करने पर एवं बैग चेक करते आधार कार्ड मिला जिसमें महिला का नाम- सरजू भाई पति स्वर्गीय भगवान सिंह राजपूत उम्र 65 वर्ष निवासी तालाब रोड वार्ड क्रमांक 5 मुंगावली की रहने वाली है महिला ने बताया कि मैं मुंगावली से में अकेली रहती हूं घर पर ताला लगाकर आई हूं ,चाबी मेरे पास है महिला को सुरक्षित उसके घर मुंगावली के पार्षद श्री बाबूलाल की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर सुपुर्द किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने