नाबालिग बालिका अपहरण व दुष्कर्म मामले का आरोपी गिरफ्तार



शिवपुरी-शिवपुरी जिले के थाना इन्दार पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को थाना बदरवास क्षेत्र से सुरक्षित दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। 
जानकारी के अनुसार दिनांक 20 दिसंबर 2025 को थाना इन्दार क्षेत्र के एक आदिवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 11 दिसंबर 2025 को उसकी 16 वर्ष 9 माह की नाबालिग पुत्री को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियाद पर थाना इन्दार में धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना इन्दार पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सतत प्रयास करते हुए दिनांक 15 जनवरी 2026 को अपहृत नाबालिग बालिका को ग्राम विजरावन, थाना बदरवास क्षेत्र से दस्तयाब किया।
दस्तयाबी के पश्चात पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रकरण में धारा 87, 64 बीएनएस एवं धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
पुलिस ने दिनांक 17 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मचपाल उर्फ आशीष आदिवासी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम खैरोना, थाना रन्नौद, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक MP33 MU 2582 भी जप्त की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।पुलिस द्वारा प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने