शिवपुरी-थाना बदरवास पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 12 हजार रुपये की पानी की मोटर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी हरपाल धाकड़ निवासी अटलपुर ने थाना बदरवास में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 जनवरी 2026 को उसके खेत के कुएं से 5 हार्स पावर की पनडुब्बी पानी की मोटर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में अप.क्र. 06/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने 7 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए आरोपी काला आदिवासी निवासी कुम्हरौआ चुर एवं खुशाल जाटव निवासी मांगरोल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटर बरामद की।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।