माधव महाविद्यालय चन्देरी में हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक 05/01/2026 को एम ए प्रथम सेमेस्टर हिन्दी विभाग के छात्र/ छात्राओं ने चर्चा परिचर्चा में मंच पर अपने विचार रखें! कार्यक्रम के मुख्यवक्ता डॉ. कृष्णगोपाल भार्गव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा हिन्दी भारतीय ज्ञान परम्परा की वह धारा है जिसने ज्ञान को जन जन तक पहुचाया संस्कृति को समृद्ध किया और समाज को दिशा दी! इसी तारतम्य में डॉ. संजीव राजपूत ने कहा कि वेद उपनिषदों और पुराणों के विचारों को सरल भाषा हिन्दी में ढालकर नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षाओं को प्रसारित किया! हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती रक्षा राय ने कहा इस तरह के सेमीनार छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक दृष्टिकोण से जोड़ने में मददत करते है और उनकी विश्लेषणात्मक क्षमता को बढ़ाते हैं भारतीय ज्ञान परम्परा में हिन्दी की भूमिका पर अपने विचार रखें एक उत्कृष्ट मंच छात्रों को मिला आज का सेमीनार अत्यंत सफल रहा! इस अवसर पर काजल शर्मा, अजीत चौरसिया, छाया चौधरी सहित महाविद्यालय के एम ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहें!
हिन्दी विभाग द्वारा सेमीनार का आयोजन*भारतीय ज्ञान परम्परा में हिन्दी की भूमिका पर सेमीनार का आयोजन
byZee Next 24
-
0