मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एक 8 साल की बच्ची ने बहादुरी की मिसाल पेश की है। वह अपने छोटे भाई को आवारा कुत्ते से बचाने के लिए निहत्थे लड़ गई है। तीन मिनट तक कुत्ते से लड़ते हुए अपने भाई को बचा ली है। इसके बाद टी शर्ट सिर पट्टी बांधकर खून बहने से रोका है। दोनों की हालत स्थिर है।



दरअसल, मजदूर सुरेश राव का पांच वर्षीय बेटा क्रिश और बेटी लीजा अपनी बुआ के यहां गए हुए थे। दोनों घर के बाहर खेल रहे थे, इस बीच एक आवारा कुत्ता आया और क्रिश पर हमला कर दिया। साथ ही उसे जोर से नोचने लगा। कुत्ते को देखकर बहन दौड़ी आई है और खूंखार कुत्ते से भिड़ गई। साथ ही अपने मासूम भाई को छुड़ा लिया। सिर से खून बह रहा था तो उसने टी-शर्ट बांधकर उसे बचा लिया। इस दौरान लीजा भी घायल हो गई है लेकिन वो ठीक है। उसकी बहादुरी के चर्चे पूरे जिले में हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने