साहब मेरे पति की हत्या की गई है पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है पीड़ित परिवार ने पाल बघेल समाज के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी मुले को सौंपा ज्ञापन



शिवपुरी-साहब, मेरे उमेश पाल पति की हत्या गांव के मुंशी रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी ने शराब पिलाकर की है लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है यह आरोप आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पाल बघेल समाज के साथ पहुँची विधवा अंगूरी पाल का। विधवा अंगूरी पाल ने बताया कि मेरे पति को 19 दिसम्बर 2025 की दोपहर ग्राम उकावल के मुंशी रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी बुलाकर लेकर गए और पूरे 24 घंटे बाद मेरे पति की लाश शिवपुरी के पीएम हाउस में मिली हमें यह तक नहीं बताया कि शिवपुरी तक मेरे पति की लाश यहाँ तक कैसे पहुँची जबकि मेरे पति की मोटर साइकिल अगले दिन मुंशी रघुवंशी के घर मिली तभी से मुंशी फरार है। हत्या दिनांक को 8 बजे जितेन्‍द्र रघुवंशी ने मेरे भतीजे विनोद पाल को उमेश के फोन से ही गाली गलौंच की जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है। मुंशी रघुवंशी घटना दिनांक से ही फरार है जबकि जितेन्‍द्र रघुवंशी गांव में ही मौजूद है। 
 आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पाल बघेल समाज के सैंकडों लोगों के साथ पहुंचे परिजनों ने बताया कि हम इससे पूर्व दो तीन बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परिजनों ने बताया कि पुलिस मर्ग जांच में देरी कर रही है जिसका फायदा आरोपियों को मिल सकता है और वे सबूतों से छेडछाड कर सकते है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने पाल बघेल समाज का ज्ञापन लेकर तत्‍काल कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा को पूरे मामले में पीडितों के बयान दर्ज कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीओपी संजय मिश्रा ने बताया कि 19 जनवरी को परिजनों को बुलाकर उनके बयान दर्ज करवायेंगे बयानों एवं सबूतों के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम पीडित परिवार को न्याय दिलायेंगे, पीएम रिपोर्ट, कॉल डिटेल एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी पीडित परिवार के साथ आज सैंकडों की संख्यां में पाल बघेल समाज के लोग भी उपस्थित थे जिन्‍होंने कार्यवाही न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने