शिवपुरी-भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चार दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी जिले में रहेंगे। इस दौरान वे कोलारस, बदरवास, पिछोर और शिवपुरी शहर में कई विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास, प्रशासनिक बैठकों और स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। उनके दौरे को लेकर जिलेm मेंya प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उनकी यात्रा आज 8 जनवरी को कोलारस से शुरु होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 8 जनवरी को 9 जनवरी: बदरवास से शिवपुरी तक विकास कार्यों की श्रृंखला 9 जनवरी को गुना से प्रस्थान कर इसके बाद शिवपुरी शहर में आईटीबीपी गेट, थीम रोड, झांसी तिराहा, खेड़ापति मंदिर, मुदगल कॉलोनी, सुभाष चौक, कल्याण कुटीर और पोहरी बस स्टैंड क्षेत्रों में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 10 जनवरी: बैठकें, उप-स्टेशन व स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन 10 जनवरी को रात्रि में शिवपुरी शहर की महल कॉलोनी, नवाब साहब रोड, मेन मार्केट, शंकर कॉलोनी, मोहनी सागर गेट और शिवा नगर का भ्रमण करेंगे और 9.30 बजे टूरिस्ट विलेज पहुंचकर विश्राम करेंगे। 11 जनवरी: समीक्षा बैठक के बाद ग्वालियर प्रस्थान
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आज से चार दिन शिवपुरी दौरा
byZee Next 24
-
0