शिवपुरी,ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया,ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन जिले में किया जा रहा है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों के मुताबिक जन शिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के बाद ब्लॉक स्तर पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे का कहना है कि जन शिक्षा केंद्र स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिताओं में चयनित हुए विजेता खिलाड़ियों ने ब्लॉक स्तर पर 12 से 14 दिसंबर,रविवार को जिले के सभी ब्लॉकों में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन किया गया। अब जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 16 से 18 दिसंबर तक शहर के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में किया जाएगा, जिसमें आठों ब्लॉकों से चयनित होकर आए विजेता खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि जिला स्तरीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन 18 दिसंबर को क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद मौजूद रहकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे