अशोकनगर-बायपास रोड पर युगल सरकार मंदिर के सामने बुधवार शाम तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और 5 साल की बेटी घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल पत्नी को भोपाल रेफर किया गया है, वहीं बेटी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना बुधवार शाम करीब सवा 6 बजे की है। मृतक की पहचान 34 साल के मोतीलाल बाल्मिक के रूप में हुई है। वे नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थे। परिजनों के अनुसार, मोतीलाल बाल्मिक यादव कॉलोनी के निवासी थे। वे बुधवार शाम पत्नी विद्या बाई (32) और बेटी बुलबुल के साथ स्कूटी से बाजार से घर लौट रहे थे। युगल सरकार मंदिर के सामने रोड पार करते समय राजमाता चौराहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद 20 फीट तक घसीटती चली गई स्कूटी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार स्कूटी को करीब 20 फीट तक घसीटती हुई ले गई। इस दौरान स्कूटी पर सवार तीनों लोग कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह पूरी घटना युगल सरकार मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तेज रफ्तार कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए आगे निकलती दिख रही है। भोपाल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम हादसे के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। मोतीलाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद शव को वापस जिला अस्पताल लाया गया। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में मोतीलाल के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी ड्राइवर फरार, FIR दर्ज इस मामले में देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से वहां का पता लगाया जाएगा। युगल सरकार कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के सामने से काफी तेज रफ्तार से बाहर निकलते हैं। लोग रोड क्रॉस करते हैं पीडब्ल्यूडी अधिकारी को कई बार इस बारे में बताया गया था कि मंदिर के दोनों ओर ब्रेकर बनाए जाएं बार-बार बोलने के बावजूद भी उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि एक बड़ी घटना हो गई।
कार की टक्कर से युवक की मौत, पत्नी-बेटी घायल,CCTV में कैद हुई घटना
byZee Next 24
-
0