48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, खनियाधाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई



शिवपुरी। 
खनियाधाना थाना पुलिस ने बलात्कार के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश गया है।
पुलिस के अनुसार 5 जनवरी 2026 को 28 वर्षीय पीड़िता, निवासी ग्राम अछरौनी, थाना खनियाधाना ने थाना पहुंचकर आरोपी बलवीर साहू के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादिया की शिकायत पर थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 09/2026 के तहत धारा 64(1), 351(3) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(w)(ii), 3(2)(v) में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई।
पुलिस टीम ने 7 जनवरी को आरोपी बलवीर साहू, निवासी ग्राम अछरौनी को गिरफ्तार कर विशेष एससी/एसटी न्यायालय शिवपुरी में पेश किया। न्यायालय से जेल वारंट जारी होने के बाद आरोपी को जिला जेल शिवपुरी भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने